कैंट में युवती पर कार चढ़ाने की कोशिश, चालक दबोचा

चकेरी। कैंट स्थित मरीकंपनी पुल के पास तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रही युवती

कैंट में युवती पर कार चढ़ाने की कोशिश, चालक दबोचा
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 5 Aug 2024 07:25 AM
हमें फॉलो करें

चकेरी। कैंट स्थित मरीकंपनी पुल के पास तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रही युवती को टक्कर मार दी। फिर भागने के चक्कर में युवती पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने आरोपित चालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सूत्रों के अनुसार चालक नशे में था।

कैंट के फाई साहब का हाता निवासी सीता सोनकर के अनुसार बीते शुक्रवार की रात करीब नौ बजे उनकी बहन 19 वर्षीय काजल ठेले पर कुछ मीठा लेने के लिए जा रही थी। तभी मालरोड की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कर ने उनकी बहन को टक्कर मार दी। चालक ने भागने के चक्कर में काजल पर कार चढ़ाने का प्रयास भी किया। इसी दौरान राहगीरों ने आरोपित कार चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं घायल को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि आरोपित चालक और कार को कब्जे में लिया गया है। आरोपत के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें