Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsTrain Services Disrupted for Doubling Work in Prayagraj Passengers Advised on Ticket Modifications

चौरीचौरा 8 से 10 दिसंबर तक बनारस से चलेगी

Kanpur News - कानपुर में झूंसी-प्रयागराज के रामबाग खंड में ट्रैक दोहरीकरण कार्य के कारण कई ट्रेनें तीन से चार दिन तक निरस्त रहेंगी। यात्री रिफंड ले सकते हैं या अगली तिथि में टिकट मॉडिफाई करा सकते हैं। चौरी चौरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 7 Dec 2024 09:28 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर। प्रमुख संवाददाता बनारस मंडल के झूंसी-प्रयागराज के रामबाग खंड में ट्रैक दोहरीकरण कार्य की वजह से कई ट्रेनें तीन से चार ​दिन तक निरस्त रहेंगी। एडवांस टिकट बुकिंग कराने वाले या तो रिफंड ले लें या फिर अगली तिथि में टिकट का मॉडिफिकेशन करा लें। पीआरओ रागिनी ने बताया कि गोरखपुर से कानपुर-अनवरगंज के बीच चलने वाली चौरी चौरा एक्सप्रेस 15004 आठ से दस दिसंबर तक बनारस स्टेशन से चलेगी। इसकी रिवर्स ट्रेन 15003 नौ से 11 दिसंबर को अनवरगंज से रवाना होकर गोरखपुर की जगह बनारस स्टेशन तक जाएगी। बनारस आगरा छावनी 20175 वंदेभारत एक्सप्रेस नौ से 11 दिसंबर तक बनारस की जगह प्रयागराज स्टेशन से रवाना होगी। इसकी रिवर्स ट्रेन 20176 वंदेभारत नौ से 11 दिसंबर तक आगरा से चलकर प्रयागराज स्टेशन तक जाएगी।

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

कानपुर होकर जाने और आने वाली धनबाद-जम्मू तवी 03309-03310, उधना बनारस 20961-20962, बनारस नई दिल्ली 12581-12582, बलिया-नई दिल्ली 22581-22582, सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल 14005-14006, जयनगर नई दिल्ली 12561-12562 शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें