धूप खिली फिर भी घंटों लेट रही ट्रेनें
Kanpur News - कानपुर में मंगलवार को धूप खिलने के बावजूद ट्रेनों की लेटलतीफी कम नहीं हुई। दिल्ली और मुंबई रूटों पर 39 ट्रेनें आठ घंटे तक लेट रहीं। यात्रियों की भीड़ सेंट्रल स्टेशन पर रही, जहां 998 यात्रियों ने टिकट...
कानपुर। प्रमुख संवाददाता मंगलवार की सुबह से धूप खिली होने के बावजूद ट्रेनों की लेटलतीफी भी आंशिक रूप से कम हुई। दिल्ली, मुंबई रूटों की 39 ट्रेनें आठ घंटे तक लेट आकर गईं। सेंट्रल स्टेशन के पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। 998 यात्रियों ने टिकट वापस किए। वहीं 71 यात्रियों को कनेक्टिंग रिजर्वेशन का लाभ लेकर दूसरी ट्रेनों से भेजा गया।
एक नजर में प्रमुख लेट ट्रेनें : 22858 आनंद विहार संतरांग़ची स्पेशल 4 घंटे, 02569 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल 7.30 घंटे, 02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल 7 घंटे लेट, 15733 फरक्का एक्सप्रेस 6:30 घंटे लेट, 12538 कुशीनगर एक्सप्रेस 3:30 घंटे, 02570 नई दिल्ली दरभंगा स्पेशल 8 घंटे, 22416 वाराणसी वंदेभारत 3:30 घंटे, 11109 झांसी लखनऊ इंटरसिटी 7 घंटे, 02276 दिल्ली सूबेदारगंज स्पेशल 4:30 घंटे, 03309 धनबाद जम्मूतवी स्पेशल 6.30 घंटे लेट रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।