Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsTragic Tractor Accident in Kanpur Driver Dies Two Seriously Injured

कानपुर देहात में ट्रैक्टर पलटने से चालक कि मौत, दूसरा घायल

Kanpur News - कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में एक ट्रैक्टर रात में गहरे नाले में पलट गया। चालक नरेंद्र राजपूत की मौत हो गई, जबकि उसके साथी जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 8 Dec 2024 09:00 AM
share Share
Follow Us on

कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में धान लादकर वापस आ रहा ट्रैक्टर ट्राली सहित देर रात गहरे नाले में पलट गया। दुर्घटना में चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी पर पहुंचे ग्रामीण व परिजन ट्रैक्टर के नीचे से दोनों युवकों को बाहर निकालकर सीएचसी शिवली ले गए ।वहां मौजूद डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया। रामपुर शिवली निवासी तीस वर्षीय नरेंद्र राजपूत शनिवार देर रात अपने ट्रैक्टर से खेतों से धान लादकर वापस आ रहा था। उसके साथ गांव का जितेन्द्र भी आ रहा था। गांव के पास राम अवतार के घर के सामने तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा। दुर्घटना में ट्रेतर चला रहा नरेंद्र राजपूत व उसके साथ मौजूद जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे दोनों युवकों को बाहर निकाला। इसके बाद उनको रात में ही सीएचसी लाया गया, वहां मौजूद डॉक्टर सिन्दूजा सिंह ने जांच के बाद चालक नरेंद्र राजपूत को मृत घोषित कर दिया।जबकि घायल जितेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घर ले गए घर। नरेंद्र कि मौत से उसके घर में कोहराम मच गया। पति की मौत से उसकी पत्नी सुधा बदहवास हो गई,जबकि मां कृष्णा देवी, भाई मोहन व हरीओम, पिता मोतीलाल का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शिवली कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि ट्रेक्टर पलटने से हादसा होने कि बात प्राथमिक छाबीन में सामने आई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें