Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsTragic Motorcycle Accident in Kanpur Man Found Dead in Water-filled Pit
सड़क किनारे गड्ढे में पड़ा मिला युवक का शव

सड़क किनारे गड्ढे में पड़ा मिला युवक का शव

संक्षेप: Kanpur News - कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक पानी भरे गड्ढे में मृत पाया गया। मृतक 40 वर्षीय अफसर, जो प्राइवेट शिक्षक थे, ने शुक्रवार सुबह घर से निकलने के बाद तेज रफ्तार में गड्ढे में...

Fri, 17 Oct 2025 01:38 PMNewswrap हिन्दुस्तान, कानपुर
share Share
Follow Us on

कानपुर देहात। संवाददाता अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के गोकुल पुरवा गांव के सामने नरिहा मोड़ के पास सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में अगवासी डेरापुर का बाइक सवार युवक पानी भरे गड्ढे में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक के अभिलेखों के आधार पर उसके परिजनों को सूचना देकर मेडिकल कालेज भेजा। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। डेरापुर थाना क्षेत्र के अगवासी गांव निवासी चालीस वर्षीय अफसर पुत्र रोशन अली प्राइवेट शिक्षक थे। मौजूदा समय में वह परिवार के साथ मेवाती मोहाल अकबरपुर में निवास कर रहे थे। शुक्रवार सुबह वह अकबरपुर से अगवासी जाने की बात कहकर घर से निकले थे।

रास्ते में रूरा अकबरपुर मार्ग पर गोकुलपुरवा के सामने नरिहा मोड़ के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में जा गिरी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको गड्ढे में पड़ा देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने वहां मिली बाइक के अभिलेखों के आधार पर उनके परिजनों को सूचना देकर उन्हें बेहोशी की हालत में मेडिकल कालेज अकबरपुर भिजवाया। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ. निशांत पाठक ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर मेडिल कालेज पहुंचे परिजनों के बिलखने से कोहराम मचगया। अस्पताल से भेजी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा। अकबरपुर कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व परिजनों की तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।