Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरTragic Death of 8-Year-Old Girl in Dilwal Village Due to Fever Amid Health Crisis

बुखार बना जानलेवा, एक और बच्ची की गई जान

मंगलपुर के डिलवल गांव में बुखार से पीड़ित आठ साल की बच्ची पूनम की मंगलवार सुबह मौत हो गई। उसके परिजन गांव में ही इलाज करवा रहे थे। उल्टी, दस्त और बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे पिछले डेढ़ महीने में...

बुखार बना जानलेवा, एक और बच्ची की गई जान
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 3 Sep 2024 03:59 PM
हमें फॉलो करें

मंगलपुर। थाना क्षेत्र के डिलवल गांव में तीन दिन से बुखार से पीड़ित एक आठ साल की बच्ची की मंगलवार सुबह मौत हो गई। परिजन उसका गांव में ही उपचार करा रहे थे। मासूम की मौत से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। जनपद में उल्टी दस्त व बुखार का प्रकोप कहर बरपा रहा है।इसके साथ ही मलेरिया ने भी तेजी से पांव पसार दिए हैं। जबकि डेगू के लक्षण होने के बाद भी जांच में इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है। बीमारी की चपेट में आकर डेढ़ माह में सोलह लोग दम तोड़ चुके हैं। इधर डिलवल गांव के रहने वाले रंजीत कुमार की आठ साल की पुत्री पूनम चार दिन से बुखार से पीड़ित थी। परिजन उसका उपचार गांव में ही करा रहे थे। बुखार उतरने के बाद सोमवार को वह लकड़ी बीनने के लिए खेतों पर गई थी। वहां बारिश होने से वह पानी में भीग गई। वापस आने के बाद रात में उसको फिर से बुखार आ गया। गांव के डॉक्टर को दिखाने के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन उसको मंगलवार की सुबह इलाज के लिए सीएचसी झींझक ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच उसने घर पर ही दम तोड़ दिया। उसकी मौत से परिजनों के बिलखने से कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें