Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsTragic Accident in Kanpur Young Man Dies Mother and Cousin Injured

लोडर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Kanpur News - -सिकंदरा थाना क्षेत्र के पीतमपुर के पास हाई-वे पर हुआ हादसा -मेडिकल कालेज में

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 12 Oct 2025 03:24 PM
share Share
Follow Us on
लोडर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

कानपुर देहात, संवाददाता। सिकंदरा थाना क्षेत्र में पीतमपुर के पास रविवार सुबह तेज रफ्तार लोडर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक व उसकी मां के अलावा ममेरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको गंभीर हालत में मेडिकल कालेज अकबरपुर लाया गया। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसकी मां व ममेरी बहन को प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने के कारण कानपुर रेफर कर दिया गया। सिरसा कलार जालौन निवासी 25 वर्षीय पंकज यादव रविवार को मौसी की मृत्यु होने की सूचना पर अपनी मां कुंती देवी व ममेरी बहन उर्मिला पत्नी अरविंद के साथ बाइक से सिकंदरा थाना क्षेत्र के बैजामऊ गांव जा रहा था।

औरैया-कानपुर हाईवे पर सिकंदरा थाना क्षेत्र के पीतमपुर गांव के सामने इटावा से कानपुर की ओर आ रहे लोडर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे तीनों को गंभीर हालत में सीएचसी सिकंदरा भेजा। वहां से उनको मेडिकल कालेज अकबरपुर रेफर कर दिया। यहां मौजूद डॉ. निशांत पाठक ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसकी मां कुंती देवी व ममेरी बहन उर्मिला की हालत नाजुक होने के कारण हैलट अस्पताल कानपुर भेजा गया। इंस्पेक्टर सिकंदरा हरिओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि फरार लोडर चालक की तलाश जारी है। शव का पोस्टमार्टम कराने व परिजनों की तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी। मेडिकल कालेज पहुंचे परिजन,मचा कोहराम: हादसे की खबर मिलते ही परिजन सिरसा कलार जालौन से मेडिकल कालेज अकबरपुर आए। यहां उनको पंकज की मौत की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। पांच माह में ही सुहाग उजड़ने से उसकी पत्नी गुडिया बदहवास हो गई। इकलौते बेटे की मौत से बिलख उठे उसके पिता गुलाब सिंह ने कहा कि घर का चिराग बुझने के साथ ही बुढ़ापे का सहारा छिन गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।