Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsTragic Accident at Kanpur Central Station Young Man Dies After Falling from Train

ट्रेन दरवाजे पर खड़ा युवक गिरा, कटकर मौत

Kanpur News - ट्रेन दरवाजे पर खड़ा युवक गिरा, कटकर मौत ट्रेन दरवाजे पर खड़ा युवक गिरा, कटकर मौत ट्रेन दरवाजे पर खड़ा युवक गिरा, कटकर मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 18 Feb 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन दरवाजे पर खड़ा युवक गिरा, कटकर मौत

कानपुर। सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मंगलवार शाम चलती ट्रेन से गिरकर महाराष्ट्र निवासी युवक की मौत हो गई। प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने जीआरपी को बताया कि युवक दरवाजे पर खड़ा था। ट्रेन का झटका लगा तो ट्रैक पर गिरा और पहियों की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। युवक की जेब से मिले कागजात पर उसकी शिनाख्त अकोला, महाराष्ट्र निवासी 27 वर्षीय देवेंद्र मनोहर के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के पास मिले कागजातों के आधार पर उसकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी है। प्रथम दृष्टया परिजनों ने बताया कि वह महाकुंभ में स्नान को जा रहा था। सेंट्रल स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म से मंगलवार शाम प्रयागराज के लिए ट्रेन चली। इस बीच ट्रेन में सफर कर रहे देवेंद्र मनोहर गिर गया। युवक की चीख और प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों के शोर मचाने पर सुरक्षाकर्मी पहुंचे। ट्रेन गुजरने के बाद देखा गया तो युवक लाइन पर मृत पड़ा था। युवक के शरीर के दो टुकड़े हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें