फूलबाग, घंटाघर के चौतरफा जाम में वाहन सवार उलझे
Kanpur News - फूलबाग, घंटाघर के चौतरफा जाम में वाहन सवार उलझे फूलबाग, घंटाघर के चौतरफा जाम में वाहन सवार उलझे

कानपुर। नानाराव पार्क, फूलबाग से घंटाघर वाया बिरहाना रोड प्रस्तावित भाजपा की मैराथन दौड़ में शामिल होने की आई भीड़ और ट्रैफिक डायवर्जन से पूरा यातायात दो घंटे ध्वस्त रहा। बाकी कमी बिरहाना रोड से घंटाघर तक तिपहिया वाहनों की बेतुकी चाल से समस्या को और विकराल बना दिया। कोई रामनारायन बाजार में फंसा तो कोई किला रोड पर। ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को दिन में बजे से ही ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया गया। इसके चलते टाटमिल से घंटाघर, कोपरगंज से घंटाघर, मूलगंज से घंटाघर और एक्सप्रेस रोड से घंटाघर और घंटाघर से बिरहाना रोड का ट्रैफिक रोक दिया गया। यह डायवर्जन शाम सात बजे तक प्रभावी रहा।
इससे पूरी यातायात व्यवस्था पर असर पड़ा। दूसरे रास्तों में ट्रैफिक डायवर्ट तो समस्या और विकराल हो गई। कोपरगंज से झकरकटी पुल जाने वाले रास्ते में निकलना दूभर हुई तो कमोवेश यह हाल मूलगंज से डिप्टी पड़ाव जाने वाले रास्ते पर हुआ। इसके चलते बांसमंडी चौराहे पर वाहनों का जाम लगा। जाम का अंदाजा इसी से लगा कि राहगीर तक इधर से उधर जाने को जूझते दिखे। ट्रैफिक डायवर्जन की वजह ने नयागंज और बिरहाना रोड की गलियों में वाहन मुड़े। एक साथ नील वाली गली, दवा मार्केट, कराचीखाना रोड पर भीषण जाम लगा। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि वाहन लोड पड़ने से समस्या हुई पर ट्रैफिक चलता रहा। वाहन लोड से कुछ न कुछ तो दिक्कत हुई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




