ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरउरई में फजीवाड़ा कर ई-टिकट बनाते तीन शातिर धरे गए

उरई में फजीवाड़ा कर ई-टिकट बनाते तीन शातिर धरे गए

उरई में फजीवाड़ा कर ई-टिकट बनाते तीन शातिर धरे गए

उरई में फजीवाड़ा कर ई-टिकट बनाते तीन शातिर धरे गए
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरWed, 04 Mar 2020 10:33 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में ई टिकट का काला कारोबार करने वालों पर आरपीएफ की सख्ती जारी है। बुधवार को क्राइम ब्रांच के साथ रेलवे सुरक्षा बल ने उरई व जालौन में कई जगह छापेमारी की। इस दौरान तीन लोगों को ई टिकट बनाते पकड़ा गया। मौके से करीब आधा सैकड़ा ई टिकट भी बरामद किए गए हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि जो टिकट मिले हैं, उनकी कीमत हजारों में हैं।

आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव उपाध्याय व क्राइम ब्रांच के निरीक्षक एसएन पाटीदार ने हमराहियों के साथ ई टिकट के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। सबसे पहले उरई के जिला पुरुष अस्पताल के पास स्थित सेंटर पर छापा मारा गया। मौके पर संचालक अमित प्रताप सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी तुलसी नगर ई टिकट बनाते पकड़ा गया। इसके पास से 44 ई टिकट बरामद किए गए। इसी तरह जालौन में बस स्टैंड के पास मां पीताम्बरा सेंटर पर भी चेकिंग की गई। यहां पर भी संचालक देवेंद्र कुमार पांचाल पुत्र सियाराम पांचाल निवासी चुर्खी बाल को एजेंट आईडी के साथ व्यक्तिगत यूजर आईकार्ड पर टिकट बनाते पकड़ा गया। ठीक उसके पड़ोस में स्थित नाम मनोज स्टूडियो नामक दुकान पर भी छापा मारा गया। यहां पर भी संचालक मनोज कुमार पुत्र गौरीशंकर निवासी मोहल्ला कछोरन को बिना एजेंट आईडी के ही कुल 20 व्यक्तिगत यूजर बनाकर टिकट विक्रय करने के आरोप में पकड़ा गया। तीनों जगहों से एक कम्प्यूटर, दो लैपटाप, प्रिंट आदि सामान मिला है। इस दौरान रामप्रताप, धीर सिंह, लाखन सिंह मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें