ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरकानपुर में चोरी का माल खरीदने वाले तीन व्यापारी गिरफ्तार

कानपुर में चोरी का माल खरीदने वाले तीन व्यापारी गिरफ्तार

गैर जनपदों से शहर आने वाले व्यापारियों को चेकिंग का डर दिखाकर लाखों रुपए कीमत का रेडीमेड गारमेंट हड़पने वाले ई-रिक्शा चालकों को तीन दिन पूर्व बेकनगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों की निशानदेही पर...

कानपुर में चोरी का माल खरीदने वाले तीन व्यापारी गिरफ्तार
हिन्दुस्तान संवाद ,कानपुरSun, 29 Jul 2018 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

गैर जनपदों से शहर आने वाले व्यापारियों को चेकिंग का डर दिखाकर लाखों रुपए कीमत का रेडीमेड गारमेंट हड़पने वाले ई-रिक्शा चालकों को तीन दिन पूर्व बेकनगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर चोरी का माल खरीदने वाले उन्नाव के तीन कपड़ा व्यापारियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से करीब 3.5 लाख रुपए का कपड़ा बरामद किया गया है। आरोपी व्यापारियों को जेल भेज दिया गया है। 
गुरुवार को पेचबाग रेडीमेड मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष कामिल अंसारी, महामंत्री तालिब व अन्य व्यापारियों ने ई-रिक्शा चालक शिवराजपुर बिरैंचामऊ निवासी अनीस व गोण्डा बड़गांव के मो. सुल्तान को चोरी के माल के साथ दबोचा था। आरोपियों को बेकनगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था। इंस्पेक्टर मो. शरीफ खान ने बताया कि दोनों की निशानदेही पर उन्नाव स्थित इंदिरा नगर के दीपक चौरसिया, शुक्लागंज जगनीखेड़ा के महेंद्र कुमार वर्मा व आजाद नगर के रामकुमार को गिरफ्तार किया गया। तीनों के पास चोरी का खरीदा गया करीब 3.5 लाख रुपए का कपड़ा भी बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में अनीस व सुल्तान ने बताया कि वह बाहर से आने वाले व्यापारियों का माल लादकर उन्हें चेकिंग के नाम पर डराकर आगे चौराहे पर मिलने की बात कहकर माल लेकर चंपत हो जाते थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें