ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरडॉक्टर समेत तीन संक्रमित, सर्वोदयनगर बीमा अस्पताल बंद, मरीज पांडुनगर रेफर

डॉक्टर समेत तीन संक्रमित, सर्वोदयनगर बीमा अस्पताल बंद, मरीज पांडुनगर रेफर

कोरोना के बढ़ते ग्राफ के चलते ही ईएसआईसी के सर्वोदयनगर बीमा जच्चा-बच्चा अस्पताल में डॉक्टर समेत तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसलिए उसे रात से बंद कर दिया गया है। अब कोरोना संक्रमण के चलते...

डॉक्टर समेत तीन संक्रमित, सर्वोदयनगर बीमा अस्पताल बंद, मरीज पांडुनगर रेफर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कानपुरThu, 23 Jul 2020 03:52 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के बढ़ते ग्राफ के चलते ही ईएसआईसी के सर्वोदयनगर बीमा जच्चा-बच्चा अस्पताल में डॉक्टर समेत तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसलिए उसे रात से बंद कर दिया गया है। अब कोरोना संक्रमण के चलते ईएसआईसी निदेशालय (श्रम चिकित्सा सेवा) पर खतरा मंडराने लगा है। निदेशालल अस्पताल के ऊपरी फ्लोर पर है।

सर्वोदनगर बीमा अस्पताल के एक डॉक्टर और दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी का कोविड हॉस्पिटलों में इलाज चल रहा है। इनके कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट आने पर रात से उसके रास्ते बंद कर कंटेनमेन्ट जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही मरीजों को पांडुनगर बीमा अस्पतल शिफ्ट किया। अब नोटिस लगाकर आईपी मरीजों को पांडुनगर बीमा अस्पाताल में इलाज कराने की सूचना दी गई है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े