डॉक्टर समेत तीन संक्रमित, सर्वोदयनगर बीमा अस्पताल बंद, मरीज पांडुनगर रेफर
कोरोना के बढ़ते ग्राफ के चलते ही ईएसआईसी के सर्वोदयनगर बीमा जच्चा-बच्चा अस्पताल में डॉक्टर समेत तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसलिए उसे रात से बंद कर दिया गया है। अब कोरोना संक्रमण के चलते...
कोरोना के बढ़ते ग्राफ के चलते ही ईएसआईसी के सर्वोदयनगर बीमा जच्चा-बच्चा अस्पताल में डॉक्टर समेत तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसलिए उसे रात से बंद कर दिया गया है। अब कोरोना संक्रमण के चलते ईएसआईसी निदेशालय (श्रम चिकित्सा सेवा) पर खतरा मंडराने लगा है। निदेशालल अस्पताल के ऊपरी फ्लोर पर है।
सर्वोदनगर बीमा अस्पताल के एक डॉक्टर और दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी का कोविड हॉस्पिटलों में इलाज चल रहा है। इनके कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट आने पर रात से उसके रास्ते बंद कर कंटेनमेन्ट जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही मरीजों को पांडुनगर बीमा अस्पतल शिफ्ट किया। अब नोटिस लगाकर आईपी मरीजों को पांडुनगर बीमा अस्पाताल में इलाज कराने की सूचना दी गई है।
