ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरटिकट आरक्षित कराने वाले यूं ले सकेंगे रिफंड

टिकट आरक्षित कराने वाले यूं ले सकेंगे रिफंड

रेल प्रशासन ने काउंटरों से जारी किए गए आरक्षित टिकट वापसी की शुरूआत तो सोमवार से कर दी है। 31 मई तक 22 से 31 मार्च वाले टिकट का ही रिफंड मिलेगा। इसकी 1 अप्रैल या इसके बाद की तिथियों वाले रिजर्वेशन...

टिकट आरक्षित कराने वाले यूं ले सकेंगे रिफंड
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 25 May 2020 10:09 PM
ऐप पर पढ़ें

रेल प्रशासन ने काउंटरों से जारी किए गए आरक्षित टिकट वापसी की शुरूआत तो सोमवार से कर दी है। 31 मई तक 22 से 31 मार्च वाले टिकट का ही रिफंड मिलेगा। इसकी 1 अप्रैल या इसके बाद की तिथियों वाले रिजर्वेशन टिकट की वापसी 1 जून से होगी। अफसरों ने यात्रियों से अपील की है कि वे लोग रिफंड को लेकर परेशान न हो, किसी कारणवश वे टिकट वापस नहीं कर पाते हैं तो वे लोग 31 अगस्त तक रिफंड ले सकते हैं।

रेलवे अफसरों ने बताया कि लॉकडाउन में रेलवे काउंटरों पर एक साथ रिफंड लेने को भीड़ न पहुंचे, इसकी वजह से पहले सात दिन यानी कि 25 से 31 मार्च तक के टिकट काउंटरों पर 31 मई तक लौटा सकेंगे। 1 से 14 अप्रैल तक के रिजर्व टिकट की वापसी 1 जून से होगी।

आरक्षित टिकटधारी यूं ले सकेंगे रिफंड

22 से 31 मार्च के टिकट लौटेंगे 25 से 31 मई के बीच

1 से 14 अप्रैल के टिकट लौटेंगे 1 जून 6 जून के बीच

15 से 30 अप्रैल के टिकट का रिफंड 7 जून से शुरू

1 मई से 15 मई के टिकट का रिफंड 14 जून से शुरू

16 से 31 मई के टिकट का रिफंड 21 जून से प्रारंभ

1 से 30 जून का रिफंड 28 जून से शुरू

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें