ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरकिदवई नगर में चोरों ने बंद घर से पार किया लाखों का माल

किदवई नगर में चोरों ने बंद घर से पार किया लाखों का माल

किदवईनगर के ब्लॉक के एक बंद घर में घुसे चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। सुबह पड़ोसियों की सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे तो घर का नजारा ही बदला था। सामान बिखरा था और अलमारी का लॉकर खुला हुआ था।...

किदवई नगर में चोरों ने बंद घर से पार किया लाखों का माल
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSat, 13 Jan 2018 07:47 PM
ऐप पर पढ़ें

किदवईनगर के ब्लॉक के एक बंद घर में घुसे चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। सुबह पड़ोसियों की सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे तो घर का नजारा ही बदला था। सामान बिखरा था और अलमारी का लॉकर खुला हुआ था। घटना की सूचना पर नौबस्ता पुलिस ने मौके की जांच की।

इटावा के बकेवर निवासी किसान नरेश शर्मा का किदवई नगर में मकान है। यहां बच्चे शौर्य, भूमि, भाई अंकित और बहन अमिता रहकर पढ़ाई करते हैं। देखभाल के लिए पत्नी पुष्पा भी यहीं रहती हैं। नरेश के मुताबिक 11 जनवरी को सभी गांव चले गए थे। शनिवार सुबह पड़ोसी कौशल्या गुप्ता ने घर के मुख्य गेट का ताला टूटा देखा तो फोन पर सूचना दी। दोपहर को वह परिवार के साथ पहुंचे। घर के अंदर दाखिल हुए तो नजारा ही बदला था। अलमारी का लॉकर टूटा था और सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मौके पर पहुंची नौबस्ता थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल दी। नरेश ने पुलिस को बताया कि अलमारी में रखे करीब साढ़े तीन लाख के गहने, 25 हजार नकद समेत करीब चार का माल चोर उठा ले गए। पुलिस घटनास्थल की जांच-पड़ताल कर लौट गई। नरेश ने थाने में चोरी की तहरीर दी है। नौबस्ता एसओ का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर जांच की जा रही है

अप्रैल में भी हुई थी चोरी

नरेश के भाई अंकित ने बताया कि इससे पहले अप्रैल माह में भी उनके घर पर चोरी हो चुकी है। जिसमें भाभी के भाई की शादी के दौरान चढ़ावे के लिए खरीदे गए लाखों के जेवर चोरी हो गए थे। पुलिस अब तक उस चोरी का भी खुलासा नहीं कर पाई है और यह दूसरी चोरी हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें