ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरसोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज वायरल होने पर चोर गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज वायरल होने पर चोर गिरफ्तार

किदवईनगर में पूर्व पार्षद की बाइक चोरी करते हुए सीसीटीवी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जूही पुलिस ने बुधवार को मॉल के पास से बाइक समेत चोर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी भाग...

सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज वायरल होने पर चोर गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरThu, 29 Aug 2019 01:17 AM
ऐप पर पढ़ें

किदवईनगर में पूर्व पार्षद की बाइक चोरी करते हुए सीसीटीवी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जूही पुलिस ने बुधवार को मॉल के पास से बाइक समेत चोर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी भाग निकला। पुलिस नेउसकी निशानदेही पर दो और बाइकें भी बरामद की हैं। जूही इंस्पेक्टर महेशवीर सिंह के मुताबिक, किदवईनगर निवासी पूर्व पार्षद ललित मोहन श्रीवास्तव की दो दिन पहले बाइक चोरी हो गई थी। सीसीटीवी में वाहन चोर की फुटेज कैद हो गई थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को एक मुखबिर ने बाइक सवार युवक की पहचान की और पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद मिलेट्री कैंप चौकी प्रभारी रवींद्र सिंह और आनंदपुरी चौकी प्रभारी शिवअजोर मिश्र फोर्स के साथ पहुंचे और एक वाहन चोर को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान नयापुरवा निवासी अमन के रूप में दी और फरार साथ का नाम मंगल उर्फ ढाबा बताया है। पुलिस ने बताया कि अमन चकेरी से मोबाइल चोरी में जेल भी जा चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें