कानपुर में एयरफोर्स कर्मी के घर लाखों की चोरी
पनकी पावर हाउस सब्जी मंडी के पास एयरफोर्स कर्मी के घर घुसे चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। चोरों ने परिवार के सदस्यों पर नशीला स्प्रे डाल वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित पक्ष ने पनकी थाने में घटना की...
पनकी पावर हाउस सब्जी मंडी के पास एयरफोर्स कर्मी के घर घुसे चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। चोरों ने परिवार के सदस्यों पर नशीला स्प्रे डाल वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित पक्ष ने पनकी थाने में घटना की तहरीर दी है।
पनकी सी ब्लॉक सब्जी मंडी निवासी सुधाशंकर शर्मा एयरफोर्स की असम यूनिट में तैनात है। शनिवार को रात में खाना खाने के बाद उसके पिता जयकिशन व अन्य परिजन अपने अपने कमरों में सोने चले गए। तभी देर रात छत के रास्ते से चोर घर के आंगन में उतरे। इसके बाद परिजनों पर स्प्रे छिड़क कर चोरी को अंजाम दिया। चोर अलमारी में 2000 नगद समेत लगभग 5 लाख रूपए के सामान ले गए। पनकी एसओ शेष नारायण पांडे ने बताया कि प्राथमिक जांच में घटना संदिग्ध लग रही है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।