ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरसीसीटीवी फुटेज में युवक दिखा, हत्यारे नहीं

सीसीटीवी फुटेज में युवक दिखा, हत्यारे नहीं

कानपुर दक्षिण। संवाददाता नौबस्ता में आईडीबीआई बैंक के गेट पर रविवार देर रात...

सीसीटीवी फुटेज में युवक दिखा, हत्यारे नहीं
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरTue, 03 Aug 2021 05:41 AM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर दक्षिण। संवाददाता

नौबस्ता में आईडीबीआई बैंक के गेट पर रविवार देर रात युवक की हत्या की गुत्थी उलझती जा रही है। अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी और हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो युवक तो दिखा लेकिन हत्यारे नहीं देखे गए। उस्मानपुर चौकी के पीछे स्थित आइडीबीआई बैंक की सीढ़ियों और गेट के बीच युवक की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी गई थी। पास में दुकानदार इलाके के विजय गुप्ता उर्फ रोशन ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद डीसीपी साउथ रवीना त्यागी, एडीसीपी अनिल कुमार, एसीपी गोविंद नगर फोर्स संग पहुंचे थे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंचकर साक्ष्य जुटाए जिसमें खून से सना पत्थर और मृतक की चप्पल बरामद हुई थी वहीं डॉग स्क्वॉयड भी बैंक के बाहर चक्कर लगाने के बाद दाहिनी ओर 300 मीटर दूर स्थित टेंपो स्टैंड तक जाकर लौट आया था। पुलिस ने बैंक व टेंपो स्टैंड के आसपास तक के सभी कैमरों के फुटेज निकलवाए हैं। वहीं बैंक की फुटेज में रात करीब डेढ़ बजे टीशर्ट पहने एक युवक वहां से जाता हुआ कैद हुआ है। पुलिस ने स्थानीय दुकानदार विजय उर्फ रोशन गुप्ता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। तीन संदिग्धों को उठाकर पूछताछ शुरू की है। एसीपी गोविंद नगर ने बताया कि संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि मृतक के अलीगढ़ निवासी मजदूर होने की चर्चा है लेकिन पुष्टि नहीं हो सकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें