ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरवसूली में लाइन हाजिर सिपाही को मिला प्रशस्ति पत्र, सोशल मीडिया पर उठ गए सवाल

वसूली में लाइन हाजिर सिपाही को मिला प्रशस्ति पत्र, सोशल मीडिया पर उठ गए सवाल

पुलिस लाइन में आयोजित सम्मान समारोह में हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह का सम्मान चर्चा का विषय बन गया है। उसे हाल ही में लाइन हाजिर किया गया...

वसूली में लाइन हाजिर सिपाही को मिला प्रशस्ति पत्र, सोशल मीडिया पर उठ गए सवाल
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSun, 14 Aug 2022 09:55 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस लाइन में आयोजित सम्मान समारोह में हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह का सम्मान चर्चा का विषय बन गया है। उसे हाल ही में लाइन हाजिर किया गया है।

कर्नलगंज निवासी चूड़ी व्यापारी लियाकत को चार सिपाहियों ने उठाया था। इसमें प्रदीप सिंह का भी नाम आया था। आरोप लगा था कि 40 हजार रुपये वसूलने के बाद लियाकत को छोड़ा गया था। इस मामले में गुरुवार को ही प्रदीप समेत चार सिपाही लाइन हाजिर किए गए हैं। इसके बाद शनिवार को आयोजित समारोह में डीसीपी क्राइम सलमान ताज ने प्रदीप सिंह को बेहतर सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी व एडिशनल सीपी आनंद कुलकर्णी व अन्य अफसर भी उपस्थित रहे। हालांकि, इसके साथ ही पुलिस महकमे में इस सम्मान पर सवाल उठने लगे तो सोशल मीडिया पर भी लोग कमेंट करने से नहीं चूक रहे हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें