नानाराव पार्क में ओपन जिम की संख्या बढ़ाई जाए
कानपुर। नानाराव पार्क पर्यावरण मिज्ञ परिषद के पदाधिकारियों ने शनिवार को नगर आयुक्त सुधीर...
कानपुर। नानाराव पार्क पर्यावरण मिज्ञ परिषद के पदाधिकारियों ने शनिवार को नगर आयुक्त सुधीर कुमार को ज्ञापन सौंपाÜ मांग की कि पार्क में जिम की संख्या बढ़ाई जाए। ज्ञापन में कहा गया बच्चों के लिए जो झूले लगाए गए हैं उन पर भारी वजन के लोग बैठ जाते हैं, जिससे झूले टूट जाते हैं। सुरक्षा गार्ड मना करते हैं मगर वे नहीं मानते। परिषद ने पार्क में बुजुर्ग लोगों के लिए चौपाल रूपी बैठक बनाने के लिए कहा। सुबह चार बजे या रात के दस बजे सफाई कराने की मांग की। ¹यहां महामंत्री चंदन राय गर्ग, अध्यक्ष पवन भार्गव, कोषाध्यक्ष संजय मेहरोत्रा, मुकेश शाह, बबलू राजपूत और अनिल गुप्ता रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।