ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरगोविंद नगर के तीन पुलों का मुद्दा विधानसभा में उठाया

गोविंद नगर के तीन पुलों का मुद्दा विधानसभा में उठाया

गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के तीन पुलों के निर्माण का मुद्दा विधानसभा में उठाया। तीनों पुल दक्षिण में रहने वाली जनता के लिए बेहद जरूरी हैं। अगर यह तीनों पुल बने तो...

गोविंद नगर के तीन पुलों का मुद्दा विधानसभा में उठाया
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSat, 29 Feb 2020 01:58 AM
ऐप पर पढ़ें

गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के तीन पुलों के निर्माण का मुद्दा विधानसभा में उठाया। तीनों पुल दक्षिण में रहने वाली जनता के लिए बेहद जरूरी हैं। अगर यह तीनों पुल बने तो लाखों लोगों को राहत मिलेगी।

विधानसभा में सीटीआई के समानांतर पुल बनाने के लिए सुरेंद्र मैथानी ने आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि सिंगल पुल होने की वजह से साउथ से शहर आने-जाने वाले लोगों को सबसे अधिक जाम की समस्या झेलनी पड़ती है। इसके साथ ही रांग साइड वाहनों के चलने से आए दिन हादसे भी होते हैं। पुल बनवाने के लिए कई बार प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके साथ ही गुजैनी एफ-ब्लॉक रोड गुजैनी से दबौली को जोड़ने वाला पुल और जी-ब्लॉक गुजैनी से एच-ब्लॉक को जोड़ने वाली पुलिया बनवाने की मांग की है। विधायक ने कहा कि यह समानांतर पुल और पुलिया के निर्माण से लाखों की जनता को राहत मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें