ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुररोशन नगर पर टिकीं सुरक्षा एजेंसियों की निगाहें

रोशन नगर पर टिकीं सुरक्षा एजेंसियों की निगाहें

::::आतंकी साजिश कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता दिल्ली के स्पेशल टीम के बाद सुरक्षा एजेंसियों...

रोशन नगर पर टिकीं सुरक्षा एजेंसियों की निगाहें
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरFri, 24 Sep 2021 04:30 AM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता

दिल्ली के स्पेशल टीम के बाद सुरक्षा एजेंसियों की निगाहें रोशन नगर पर टिक गई हैं। एटीएस, एनआईए की जांच के बाद अब इंटेलीजेंस ने भी वहां पर डेरा डाल लिया है। रोशन नगर में संदिग्धों के मूवमेंट को लेकर एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। वह यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यहां पर बीते तीन सालों में किनका आना-जाना रहा है।

दिल्ली की स्पेशल सेल ने दो आतंकियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया था। हुमैद को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था, उसकी ससुराल रोशन नगर में थी। इसके बाद एटीएस एनआईए की टीम ने यहां से गाड़ी भी बरामद की थी। उसके बाद से लगातार यहां से संदिग्धों की तलाश जारी है। वहीं रोशन नगर का इतनी बार नाम आने के बाद इंटेलीजेंस एजेंसियां भी सक्रिय हो गई है। सूत्रों के मुताबिक इंटेलीजेंस की एक टीम रोशन नगर में डेरा डाले हैं। वहां पर जिन संदिग्ध घरों को चिह्नित किया गया है। वहां पर बीते तीन सालों में कौन-कौन आया और गया है इसके बारे में पता लगा रही है। रोशन नगर का नाम इससे पहले सन 2005-06 में भी चर्चा में आया था। जब वहां पर विस्फोट होने के बाद एक तीन मंजिला इमारत ढह गई थी। सरकारी जांचों में उसे गैस सिलेंडर का विस्फोट करार दिया गया था मगर कुछ एजेंसियों में वहां पर बम बनाने की बात कहीं थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें