ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरहिस्ट्रीशीटर भगाने के आरोपित को मिली जमानत

हिस्ट्रीशीटर भगाने के आरोपित को मिली जमानत

-बाबा ठाकुर अभी रहेगा जेल में, 23 को होगी सुनवाई -25-25 हजार के दो

हिस्ट्रीशीटर भगाने के आरोपित को मिली जमानत
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरThu, 17 Jun 2021 07:41 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। हिस्ट्रीशीटर मनोज सिंह को फरार कराने के आरोपित नवनीत कुमार शर्मा उर्फ धीरू को गुरुवार को जमानत मिल गई। प्रभारी सत्र न्यायाधीश प्रभाकर राव ने उसे 25-25 हजार के दो बंधपत्रों पर रिहा करने के आदेश दिए। वहीं उपेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बाबा ठाकुर को अभी जेल में ही रहना होगा। उसके मामले में सुनवाई 23 जून को होगी। जमानत अर्जी पर सुनवाई से पूर्व कई नाटकीय घटनाक्रम हुए जिस पर वकीलों के बीच विवाद होते होते रह गया।

हिस्ट्रीशीटर को फरार कराने के मामले में पुलिस ने भाजपा के दक्षिण जिलामंत्री रहे नारायण सिंह भदौरिया समेत कई लोगों को आरोपित बनाया था। इस मामले में तीन दिन पहले धीरू शर्मा और बाबा ठाकुर ने निचली कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। निचली कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद सत्र न्यायालय में जमानत लगायी गई। किन्हीं कारणों से सुनवाई 17 जून के लिए टल गई थी। गुरुवार को इस मामले में सुनवाई शुरू हुई। बचाव पक्ष के अधिवक्ता जितेंद्र कुमार शुक्ला की ओर से तर्क दिया गया कि मामले में मुख्य आरोपित समेत कई लोगों की जमानत हो चुकी है। इसी आधार पर जमानत की मांग की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें