Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरTelecommunications department officials learned about indigenous 5G network

दूरसंचार विभाग के अधिकारियों ने सीखा स्वदेशी 5जी नेटवर्क

कानपुर। देश में भविष्य को देखते हुए आईआईटी कानपुर की ओर से 5जी, 5जी प्लस

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 21 June 2024 07:15 AM
share Share

कानपुर। देश में भविष्य को देखते हुए आईआईटी कानपुर की ओर से 5जी, 5जी प्लस के मानक, स्वदेशी 5जी नेटवर्क के डिजाइन और विकास को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। इसमें वैज्ञानिकों की टीम ने दूरसंचार विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।

कार्यक्रम की अगुवाई आईआईटी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के वैज्ञानिक प्रो. रोहित बुद्धिराजा ने की। देश के पहले स्वदेशी 5जी नेटवर्क को विकसित करने में प्रो. रोहित के शोध समूह की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसे वर्तमान में संस्थान के परिसर में प्रयोग किया जा रहा है। इस उन्नत तकनीक को टाटा-तेजस नेटवर्क और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) में सफलतापूर्वक स्थानांतरित किया गया है। प्रतिभागियों को 5जी फिजिकल लेयर, नेटवर्क आर्किटेक्चर और उन जटिल लेयर्स के बारे में जानकारी दी। 5जी नेटवर्क कनेक्शन, कोडिंग, मॉड्यूलेशन, रेट मैचिंग और मल्टीपल एंटीना तकनीकों की बारीकियों को समझाया गया। यहां प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी, श्याम विजय, ज्योतिर्मय सैनी, अभिषेक कुमार सिंह, अभिषेक समुंद्रे, सुमन मलिक रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें