ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरजिले के बाहर गई टीमें वापस लौटी

जिले के बाहर गई टीमें वापस लौटी

चकेरी में तीन एटीएम काटकर 16 लाख की पार कर देने के मामले में पुलिस के हाथ फिलहाल खाली हैं। जो टीमें दूसरे जिले गई थी वह भी खाली हाथ वापस लौट आई है। इस मामले में पुलिस ने टोल प्लाजा के भी कुछ...

जिले के बाहर गई टीमें वापस लौटी
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरTue, 20 Mar 2018 12:41 AM
ऐप पर पढ़ें

चकेरी में तीन एटीएम काटकर 16 लाख की पार कर देने के मामले में पुलिस के हाथ फिलहाल खाली हैं। जो टीमें दूसरे जिले गई थी वह भी खाली हाथ वापस लौट आई है। इस मामले में पुलिस ने टोल प्लाजा के भी कुछ सीसीफुटेज निकलवाए हैं। जिसके जरिए संदिग्ध वाहनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

इस मामले में पुलिस की टीमें कानपुर देहात, उन्नाव और मध्य प्रदेश गई थी मगर वहां पर पुलिस को एटीएम काटकर घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोहों के इतिहास के अलावा फिलहाल कुछ नहीं मिल पाया है। टीमें रविवार की रात खाली हाथ वापस लौट आई है।

संदिग्ध वाहनों के बारे में जुटाई जा रही जानकारी

कुछ वीडियो फुटेज संदिग्ध वाहनों के पुलिस को मिले हैं। इन फुटेज के आधार पर पुलिस को यह भी सूचना मिली है कि वाहन लखनऊ की तरफ गए थे। इस कारण बंथर के पास टोल प्लाजा से पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज निकलवाए हैं। उन फुटेज को देखा जा रहा है। इसके अलावा बाराटोल प्लाजा से भी फुटेज उठाए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें