Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsSustainable Development Strategies and Challenges Discussed at Kanpur Seminar

जीवन को बेहतर बनाना है तो विकास जरूरी

Kanpur News - कानपुर में ब्रह्मानंद कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में सतत विकास की चुनौतियों और रणनीतियों पर चर्चा की गई। सीएसजेएमयू के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर अवस्थी ने कहा कि उच्च शिक्षा का उद्देश्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 13 Feb 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
जीवन को बेहतर बनाना है तो विकास जरूरी

कानपुर, संवाददाता। सतत विकास से ही जीवन का विज्ञान सार्थक है। हमें जीवन को बचाने और बेहतर बनाने वाले विकास कार्य करने चाहिए। यह बात ब्रह्मानंद कॉलेज में बुधवार को ‘टिकाऊ विकास: चुनौतियाँ और रणनीति विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में सीएसजेएमयू के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर अवस्थी ने कही। प्रतिकुलपति प्रो. सुधीर अवस्थी ने कहा कि उच्च शिक्षा का उद्देश्य युवाओं को देश की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करना है। विशिष्ट अतिथि अंकुर गोयल ने संयुक्त राष्ट्र की निर्धारित 17 एसडीजी लक्ष्यों में वित्तीय और आर्थिक विकास की भूमिका के बारे में बताया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विवेक द्विवेदी ने कहा कि विकास के साथ उसके पर्यावरणीय, सामाजिक और सांस्कृतिक प्रभावों पर गंभीरता से विचार करना आवश्यक है। सीएसजेएमयू के अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग के प्रो. सुधांशु पांड्या ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ ऐसी शैक्षिक गतिविधियाँ उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होंगी। संयोजिका प्रो. ईशा यादव ने टिकाऊ विकास लक्ष्यों के महत्व के बारे में बताया। यहां प्रो. अंशु यादव, प्रो. दीप्ति शिखा, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. अनुराग मिश्र, प्रो. सुनीता आर्या, प्रो. नवनीत मिश्र, डॉ. वीके कटियार, प्रो. अरविंद पांडेय, प्रो. अरुण अग्निहोत्री, प्रो. सुशील श्रीवास्तव, प्रो. रीता अवस्थी, प्रो. अर्चना पांडेय, डॉ. प्रिया मालवीय, डॉ. रवि रस्तोगी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें