ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुर15 जून के बाद शुरू होगा सुपर स्पेशियलिटी

15 जून के बाद शुरू होगा सुपर स्पेशियलिटी

आधी-अधूरी तैयारियों के बीच हैलट अस्पताल में बनकर तैयार जीएसवीएम सुपर स्पेशियिलिटी पीजीआई...

15 जून के बाद शुरू होगा सुपर स्पेशियलिटी
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSun, 22 May 2022 01:30 PM
ऐप पर पढ़ें

आधी-अधूरी तैयारियों के बीच हैलट अस्पताल में बनकर तैयार जीएसवीएम सुपर स्पेशियिलिटी पीजीआई को नहीं शुरू किया जाएगा। शनिवार को अवकाश को ब्रेक कर लौटे प्राचार्य प्रो.संजय काला ने शासन को साफ किया कि पीजीआई को 15 जून के बाद ही शुरू कराया जा सकता है। अधूरेपन में शुरू करने से बाद में सवाल उठ सकते हैं। साथ ही अभी तक निर्माण एजेन्सी हाइड्स से हस्तांतरण भी नहीं हुआ है।

शुक्रवार को वर्चुअल मीटिंग के तहत विशेष सचिव शुभ्रा सक्सेना ने 24 मई से पीजीआई को हर हाल में शुरू करने के निर्देश दिए थे। सुबह जब प्राचार्य प्रो. काला आए तो उन्होंने प्रमुख सचिव से कहा कि पीजीआई के लिए अभी तक डॉक्टर और स्टॉफ की तैनाती तक नहीं हुई है। बिल्डिंग हस्तांतरण करने के लिए डीएम और पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा गया है। ऐसे में पीजीआई को शुरू किया तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं इसलिए तैयारियां कर ली जाएं। उन्होंने 15 जून के बाद पीजीआई को शुरू करने की दलील दी है ताकि बाद में सभी औपचारिकताएं पूरीं हो जाएं। प्राचार्य प्रो. काला ने कहा कि शासन को पीजीआई 15 जून के बाद शुरू करने का समय मांगा गया है। अभी इसे चलाया जाना संभव नहीं है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें