राखी बाजार में स्टाइलिश परिधानों की रही धूम

कानपुर। ओमर वैश्य समाज की प्रतिष्ठित संस्था श्री ओमर वैश्य जगदीश महिला मण्डल ने...

राखी बाजार में स्टाइलिश परिधानों की रही धूम
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 2 Aug 2024 05:15 PM
हमें फॉलो करें

कानपुर। ओमर वैश्य समाज की प्रतिष्ठित संस्था श्री ओमर वैश्य जगदीश महिला मण्डल ने महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाने और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए 'सावन राखी बाजार' का आयोजन किया। होटल ग्रैंड गीत, फूलबाग में लगे बाजार का शुभारंभ अखिल भारतीय ओमर-ऊमर वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर किया। एकता कलेक्शन, वृन्दा कलेक्शन, आरना क्रियेशन्स, क्रिधा क्रियेशन्स एवं एथनिक स्त्री के स्टाइलिश परिधानों की धूम रही। बबीता अग्रवाल और बायरास की आर्टिफिशियल ज्वैलरी की चमक तो देखते ही बन रही थी। तनु जैन के राखी और लंबे सभी के मन को भा रहे थे। बाजार में अन्य व्यंजनों के स्टॉल भी लगे थे जो कि अत्यंत स्वादिष्ट थे। राखी बाजार का विशेष आकर्षण था, महिलाओं के हाथों में मेंहदी लगवा कर तीज एवं नागपंचमी उत्सव मनाना। यहां अध्यक्षा दीपाली गुप्ता, संरक्षक मण्डल दीपक, पदमा, संयोजक अचल गुप्ता, एकता ओमर आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें