Students will stay in hostel built in SMRT of IIT आईआईटी के एसएमआरटी में बने हॉस्टल में रहेंगे छात्र, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsStudents will stay in hostel built in SMRT of IIT

आईआईटी के एसएमआरटी में बने हॉस्टल में रहेंगे छात्र

Kanpur News - फोटो ::: -संस्थान का आरईसी फाउंडेशन के चेयरमैन आईएएस संजय मेहरोत्रा संग हुआ एमओयू ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 5 Oct 2021 06:11 PM
share Share
Follow Us on
आईआईटी के एसएमआरटी में बने हॉस्टल में रहेंगे छात्र

आईआईटी कानपुर में बन रहे एसएमआरटी (स्कूल ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी) में छात्र-छात्राएं इंजीनियरिंग के साथ मेडिकल की पढ़ाई करने संग रिसर्च करेंगे। ये छात्र संस्थान में आरईसी फाउंडेशन के सपोर्ट से बने हॉस्टल में रहेंगे। आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर और आरईसी फाउंडेशन (पूर्व में ग्रामीण विद्युतीकरण कार्पोरेशन लि.) के चेयरमैन व एमडी आईएएस संजय मेहरोत्रा के बीच एक एमओयू हुआ है। इसके तहत आरईसी फाउंडेशन सीएसआर कार्यक्रम के तहत आईआईटी को हॉस्टल निर्माण के लिए 14.4 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है।

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने कहा कि लगातार सहयोग से संस्थान की महत्वाकांक्षी परियोजना पूरी होती नजर आ रही है। एसएमआरटी देश में अनूठा विश्व स्तरीय मेडिकल स्कूल बनाने के लिए इंजीनियरिंग प्रोद्योगिकियों, बॉयोमेडिकल रिसर्च और क्लीनिकल सेटअप के विशेषज्ञों को एक साथ लाएगा। आईआईटी भविष्य की चिकित्सा में अनुसंधान व विकास की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए एक विश्व स्तरीय 500 बेड का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल व उत्कृष्टता केंद्र भी स्थापित करेगा। पहले चरण के लिए 600 करोड़ रुपये का बजट है। प्रो. करंदीकर ने कहा कि इस फंड से छात्रों के लिए फर्नीचर, फिक्स्चर, लैंडस्केपिंग, प्रकाश व्यवस्था, सौर ऊर्जा उत्पादन सुविधा के साथ दो छात्रावास टावरों का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर आईएएस डॉ. काजल, एमएल मीणा, प्रो. जयधरन राव, कपिल कौल, प्रो. जयंत कुमार सिंह, सौरभ रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।