Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरStray Cattle Crisis in Musa Nagar Farmers Crops Destroyed and Traffic Disrupted

मूसानगर की हर सड़क पर अन्ना मवेशियों के झुंड

मूसानगर में अन्ना मवेशियों के बढ़ते आतंक ने किसानों की फसलें बर्बाद कर दी हैं और सड़क पर चलने वालों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। सैकड़ों मवेशी प्रमुख सड़कों पर घूम रहे हैं, जिससे सड़क हादसे भी हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 3 Sep 2024 03:57 PM
share Share

मूसानगर। कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अन्ना मवेशियों की बढ़ते आतंक से जहां किसानों की सैकड़ों बीघे की फसलें तहस नहस हो गयी हैं। वहीं प्रमुख सड़कों पर इनके झुंड निकलने से राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया है। सोमवार की रात्रि को मुग़ल रोड के बिबियापुर मोड़, हलिया मोड़, गजनेर रोड, नगीना मोड़, और अकबराबाद मोड़ पर सैकड़ों की तादाद में अन्ना मवेशियों का जमावड़ा देखा गया। झुंड के झुंड अन्ना मवेशी क्षेत्र की प्रमुख सड़कों सहित क़स्बा की गलियों मे घूमते हैं और सड़क हादसों का कारण भी बनते हैं। वहीं इधर उधर से भगाये जाने पर ये जानवर मूसानगर कस्बा व आस पास स्थित खेतों मे पहुंच जाते हैं। इससे यहां की फसल चौपट हो जाती है। मंगलवार सुबह सैकड़ों अन्ना मवेशी कस्बा मेन रोड में घुस गए। जिससे राहगीरों का चलना दूभर हो गया और अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। अधिकारी अन्ना गोवंशो कों गोशालाओं में शिफ्ट करने की बात कहते हैं फिर भी हजारों की संख्या में सड़कों तथा खेतों में घूम रहे अन्ना मवेशी प्रशासन के इन दावों की पोल खोल रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें