स्वर्ण शताब्दी पर पथराव, शीशा चकनाचूर
कानपुर। कानपुर से नई दिल्ली जा रही 12003 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस के सी-2 कोच पर पथराव हुआ। इससे कोच का एक शीशा चकनाचूर...
कानपुर। कानपुर से नई दिल्ली जा रही 12003 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस के सी-2 कोच पर पथराव हुआ। इससे कोच का एक शीशा चकनाचूर हो गया। इस दौरान यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कोच कंडक्टर के मेमो पर ट्रेन को इटावा पहुंचने पर अटेंड किया गया।
रविवार शाम लगभग 5:15 बजे जैसे ट्रेन पनकी स्टेशन के पास पहुंची, तभी सी-2 कोच पर आसपास खड़े युवकों ने पथराव शुरू कर दिया। इससे सीट नंबर 77 और 78 के सामने का शीशा टूट गया। यात्रियों ने टिकट निरीक्षक को बताया कि दो मिनट में करीब 18-20 पत्थर ट्रेन पर फेंके गए। दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली स्वर्ण शताब्दी में 1 जुलाई से 4 अगस्त के बीच तीसरी बार पथराव हुआ। पहले अलीगढ़ और गाजियाबाद के बीच पथराव हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।