Special Trains for South Indian Pilgrims to Mahakumbh from Puri Bhubaneswar Visakhapatnam पुरी, भुवनेश्वर और विशाखापट्टनम से चलेंगी कुंभ स्पेशल ट्रेनें, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsSpecial Trains for South Indian Pilgrims to Mahakumbh from Puri Bhubaneswar Visakhapatnam

पुरी, भुवनेश्वर और विशाखापट्टनम से चलेंगी कुंभ स्पेशल ट्रेनें

Kanpur News - महाकुंभ के लिए दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने पुरी, भुवनेश्वर और विशाखापट्टनम से विशेष ट्रेनें चलाई हैं। यह ट्रेनें कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन से होकर जाएंगी। विभिन्न तारीखों पर ट्रेनें...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 26 Dec 2024 01:26 AM
share Share
Follow Us on
पुरी, भुवनेश्वर और विशाखापट्टनम से चलेंगी कुंभ स्पेशल ट्रेनें

महाकुंभ में दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं लाने ले जाने के लिए रेलवे ने पुरी, भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम से ट्रेनें चलाई हैं। यह ट्रेनें कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन होकर चलेंगी। ट्रेन नंबर 08425/08426 (भुवनेश्वर-टूंडला-भुवनेश्वर) ट्रेन में भुवनेश्वर-टूंडला एक्सप्रेस हर बुधवार को 01, 08, 22 फरवरी, 05, 19, 26 फरवरी, टूंडला -भुवनेश्वर एक्सप्रेस हर शुक्रवार 03, 10, 24 जनवरी, 07, 21, 28 फरवरी को चलेगी। ट्रेन नंबर 8417/08418 (पुरी- टूंडला -पुरी) ट्रेन पुरी से हर सोमवार 06, 20 जनवरी और 17 फरवरी और टूंडला से हर बुधवार 08,22 जनवरी और 19 फरवरी को चलेगी। ट्रेन नंबर 08314/08313 (टिटिलागढ़- टूंडला - टिटिलागढ़) स्पेशल ट्रेन टिटिलागढ़-टूंडला हर गुरुवार 09, 16, 23 जनवरी और 06, 20, 27 फरवरी और टूंडला - टिटिलागढ़ ट्रेन हर शनिवार 11, 18, 25 जनवरी, 08, 22 फरवरी और 01 मार्च को चलेगी। ट्रेन नंबर 08530/08529 (विशाखापट्नम- पं. दीनदयाल उपाध्याय- विशाखापट्नम) कुम्भ विशेष ट्रेन विशाखापट्नम से हर गुरुवार 09, 16, 23 जनवरी, 06, 20, 27 फरवरी और वापसी में डीडीयू जंक्शन से हर शनिवार 11, 18, 25 जनवरी, 8, 22 फरवरी और एक मार्च को चलेगी। ट्रेन नंबर 08562/08561 (विशाखापट्नम-गोरखपुर-विशाखापट्नम) कुम्भ विशेष ट्रेन विशाखापट्टनम से रविवार को 05, 19 जनवरी और 16 फरवरी और वापसी में गोरखपुर से बुधवार 08, 22 जनवरी और 19 फरवरी को चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।