Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरSpecial Train Service from Gorakhpur to Bandra via Kanpur for Festivals
गोरखपुर से बांद्रा वाया कानपुर एक और स्पेशल ट्रेन आज से
गोरखपुर से बांद्रा वाया कानपुर एक और स्पेशल ट्रेन आज से गोरखपुर से बांद्रा वाया कानपुर एक और स्पेशल ट्रेन आज से गोरखपुर से बांद्रा वाया कानपुर एक और स
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 5 Sep 2024 12:59 PM
कानपुर। दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर रेल प्रशासन ने 6 सितंबर से 30 नवंबर तक गोरखपुर से बांद्रा वाया कानपुर सेंट्रल एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। फिलहाल इस ट्रेन के हर क्लास में सीटें उपलब्ध हैं। 05053 स्पेशल ट्रेन 6 सितंबर (हर शुक्रवार) गोरखपुर से सुबह 9:30 बजे चलकर ऐशबाग होते हुए 16:05 बजे कानपुर आएगी। पांच मिनट बाद चलकर टूंडला, कोटा होते हुए शनिवार को 18:00 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी। वहीं, 05054 स्पेशल ट्रेन हर शनिवार बांद्रा से 21:15 बजे चलकर दूसरे दिन 22:45 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी और दूसरे दिन 6:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।