ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरचेक डैम के लिए लघु सिंचाई की टीम ने किया सर्वे

चेक डैम के लिए लघु सिंचाई की टीम ने किया सर्वे

चेक डैम के लिए लघु सिंचाई की टीम ने किया सर्वे

चेक डैम के लिए लघु सिंचाई की टीम ने किया सर्वे
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरTue, 19 May 2020 09:43 PM
ऐप पर पढ़ें

जल स्तर में सुधार लाने व फसलों की सिंचाई के लिए बेहतर संसाधन के लिए चेक डेम निर्माण का कार्य कराए जाने की योजना है। इसके लिए उपयुक्त जगह की तलाश करने के लिए टीम ने डेरापुर ब्लॉक में सर्वे किया। नए कार्य शुरु होने पर विभाग शासन को प्रस्ताव भेजेगा।

लघु सिंचाई विभाग की टीम सीडीओ जोगिंदर सिंह के निर्देश पर डेरापुर ब्लॉक पहुंची। वहां टीम चेक डेम के लिए उपयुक्त जगह का सर्वे किया। नहर व नदी में बनने वाले चेक डेम से किसानों को काफी फायदा मिलेगा। डेरापुर क्षेत्र में नहर-नदी के किनारे बसे किसवाखेड़ा, उदनापुर, जगदीशपुर, बड़ागांव भिक्खी, खजुर्रा व अरसुन की मड़ैया आदि गांव के किसानों की करीब 450 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि की सिंचाई क्षमता में वृद्धि होगी। सहायक अभियंता सुनील पाल ने बताया कि अभी मात्र सर्वे कराया गया है। शासन ने नए कार्य शुरु कराने पर रोक लगाई है। नए कार्य शुरु कराने के निर्देश पर शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें