एकादशी के व्रत से पितरों को मिलती है सद्गति
Kanpur News - कानपुर में पितृ पक्ष के दौरान एकादशी व्रत के महत्व पर चर्चा की गई। आचार्य डॉ सर्वेश द्विवेदी ने कहा कि इस व्रत से पितरों को सद्गति मिलती है और जीवन में कठिन तपस्या से सभी लक्ष्यों की सिद्धि संभव है।...

कानपुर। पितृ पक्ष में पड़ने वाली एकादशी का व्रत रखने से विशेष फल प्राप्त होता है। एकादशी का व्रत रखने से पितरों को सद्गति मिलती है। सनातन साहित्य संगम जेके मंदिर, कमला नगर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन मंगलवार को यह बात आचार्य डॉ सर्वेश द्विवेदी ने कही। उन्होंने कहा कि एकादशी के दिन व्रत रखने से विशेष फल मिलता है। जीवन में कठिन तपस्या और आत्म-संयम द्वारा सभी लक्ष्यों की सिद्धि संभव है। कथा के पूर्व दीप शिखा त्रिवेदी, उमाशंकर त्रिवेदी, नेहा मिश्रा, डॉ लक्ष्मीशंकर मिश्रा, उमा मिश्रा, विजय पाल सिंह, मीरा सिंह, आनंद सिंह, सुषमा सिंह, मंजू मिश्रा, उपासना मिश्रा, उर्मिला भदौरिया और मिथिलेश भदौरिया ने व्यासपीठ का पूजन कर आशीर्वाद लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




