शक्ति पीठ कथा में निकाली मां काली की झांकी
Kanpur News - शक्ति पीठ कथा में निकाली मां काली की झांकी शक्ति पीठ कथा में निकाली मां काली की झांकी शक्ति पीठ कथा में निकाली मां काली की झांकी

कानपुर। श्री रामनवमी महोत्सव कमेटी लाठी मोहाल की श्री रामलीला भवन मेस्टन रोड में चल रही श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा के सातवें दिन शुक्रवार को शक्ति पीठ की कथा हुई। कथावाचक आचार्य मंजेश कृष्ण शास्त्री ने माता के 51 शक्ति पीठों का वर्णन किया। राजा हरिश्चंद्र की सत्यवादिता और संघर्ष की कथा सुनाई। माता काली की झांकी निकाली गई। भक्तों ने माता काली के दर्शन किए, यहां अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, नरेश गुप्ता, मनीष गुप्ता, उमेश गुप्ता, संजय ओमर, कृष्णा ओमर, प्रीति गुप्ता, उपासना गुप्ता, स्वीटी गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, रिंकी गुप्ता, ममता ओमर, वैभवी गुप्ता, रागिनी गुप्ता, साक्षी ओमर आदि मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।