ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरपॉलीटेक्निक संस्थानों की जांच करेगी सात सदस्यीय कमेटी

पॉलीटेक्निक संस्थानों की जांच करेगी सात सदस्यीय कमेटी

कानपुर। पॉलीटेक्निक संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और कमियों का पता लगाने के...

पॉलीटेक्निक संस्थानों की जांच करेगी सात सदस्यीय कमेटी
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSun, 19 Sep 2021 03:53 AM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। पॉलीटेक्निक संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और कमियों का पता लगाने के लिए प्राविधिक शिक्षा निदेशालय ने सात सदस्यीय कमेटी बनाई है। जो तीन माह में रिपोर्ट उप्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद को सौंपेगी। निदेशक प्राविधिक शिक्षा मनोज कुमार के मुताबिक टीम राजकीय और अनुदानित संस्थाओं में जाकर शैक्षिक सुधार के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, प्लेसमेंट, ​स्टाफ, पढ़ाई के तरीके और सुविधाओं पर रिपोर्ट तैयार करेगी। कमेटी में प्राविधिक शिक्षा परिषद की संयुक्त सचिव रश्मि सोनकर, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक बहराइच के प्रधानाचार्य अशोक कुशवाहा,राजकीय महिला पॉलीटेक्निक गौतमबुद्ध नगर की विभागाध्यक्ष दीपिका दुबे, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक लखनऊ के लेक्चरर कमल कुमार व ज्योत्सना सिंह,राजकीय पॉलीटेक्निक बाराबंकी के पवन कुमार मौर्य और राजकीय पॉलीटेक्निक तरबगंज के राहुल सिंह शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें