Samajwadi Party Protests Against Early Morning Digital Attendance for Kanpur Sanitation Workers बायोमीट्रिक हाजिरी से ठप होगी शहर की सफाई, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsSamajwadi Party Protests Against Early Morning Digital Attendance for Kanpur Sanitation Workers

बायोमीट्रिक हाजिरी से ठप होगी शहर की सफाई

Kanpur News - बायोमीट्रिक हाजिरी से ठप होगी शहर की सफाई बायोमीट्रिक हाजिरी से ठप होगी शहर की सफाई

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 15 Sep 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
बायोमीट्रिक हाजिरी से ठप होगी शहर की सफाई

कानपुर। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सफाई कर्मचारियों के साथ उनकी समस्याओं पर डीएम से मिलने पहुंचा। इसमें सुबह साढ़े पांच बजे डिजिटल फेस हाजिरी का सफाई कर्मचारियों ने विरोध किया। कहा कि इससे सफाई कर्मियों और उनके परिवार की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। प्रदेश सरकार ने इस व्यवस्था को न बदला तो सफाई व्यवस्था ठप हो सकती है। सपा नगर अध्यक्ष फजल महमूद ने कहा कि आउटसोर्सिंग में तैनात सफाई कर्मचारियों का कंपनियां शोषण कर रही हैं। तड़के अनिवार्य हाजिरी से महिलाएं न तो अपने बच्चों को स्कूल भेज पा रही हैं और न ही दूसरे कोई घरेलू काम निपटा पा रही हैं।

इन कर्मचारियों में अधिकांश संख्या दलित समाज की है, जिससे उनका शोषण करने की मंशा जाहिर हो रही है। अगर इन कर्मचारियों ने काम करना बंद कर दिया तो शहर में गंदगी में जीना दुश्वार हो जाएगा। सपा लोहिया वाहिनी अध्यक्ष दीपक खोटे वाल्मीकि ने बताया कि सात हजार से 24 हजार रुपये मासिक वेतन तक की तीन श्रेणियों में कर्मचारी रखे गए हैं और उनसे आठ घंटे से ज्यादा काम लिया जा रहा है। तीन दिनों तक हाजिरी न लगने पर दूसरे को भर्ती करने का नियम लागू कर दिया गया है। सुबह की बायोमीट्रिक हाजिरी साढ़े आठ बजे करने की मांग की। केके शुक्ला, संजय सिंह बंटी, शैलेंद्र यादव मिन्टू, दीपक खोटे वाल्मीकि, शादाब आलम, महेश कनौजिया मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।