ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरभुगतान न होने पर 22 सचिवों का वेतन रोका

भुगतान न होने पर 22 सचिवों का वेतन रोका

कानपुर। पंचायत भवन बनने के बाद अब भुगतान और बाउचर्स फीडिंग कराए जाने में...

भुगतान न होने पर 22 सचिवों का वेतन रोका
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरFri, 24 Sep 2021 04:30 AM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। पंचायत भवन बनने के बाद अब भुगतान और बाउचर्स फीडिंग कराए जाने में लापरवाही बरतने पर सीडीओ ने 22 सचिवों का वेतन रोक दिया है। सभी का काम पूरा होने के बाद मनरेगा पोर्टल पर वाउचर्स फीड होने का प्रमाण-पत्र देने के बाद ही वेतन दिया जाएगा। डीपीआरओ ने बताया कि पंचायत भवन का निर्माण पूरा हो गया। उसका भुगतान भी कर दिया गया। फिर भी वाउचर फीडिंग नहीं हुई है। इससे काम अधूरा नजर आ रहा है। शाहपुर, मऊनखेत, चौधरीपुर, बेरीखेड़ा, न्योरी, काटर, मिर्जापुर, दुर्गापुर, बूढ़नपुर, कुकरादेव, पाराचांद, भौंतीखेड़ा, कुरसौली, हथेही, संडीला, भवानीपुर और बिरतियान बिठूर के सचिवों का वेतन रोका गया है। प्रमाण-पत्र देने के बाद ही सभी का वेतन जारी किया जाएगा। ज्यादा देर लगी तो कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें