ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरकानपुर में पत्नी की हत्या के बाद ट्रक के आगे कूद सेवानिवृत्त नेवी कर्मी ने दी जान  

कानपुर में पत्नी की हत्या के बाद ट्रक के आगे कूद सेवानिवृत्त नेवी कर्मी ने दी जान  

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में रिटायर्ड नेवी कर्मी ने आधी रात के वक्त लोहे की रॉड से पत्नी की पीटकर हत्या करने के साथ ही दो बच्चों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।इसके बाद हाईवे पर ट्रक...

कानपुर में पत्नी की हत्या के बाद ट्रक के आगे कूद सेवानिवृत्त नेवी कर्मी ने दी जान  
लाइव हिन्दुस्तान टीम,कानपुर देहात Sun, 10 Nov 2019 12:57 PM
ऐप पर पढ़ें

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में रिटायर्ड नेवी कर्मी ने आधी रात के वक्त लोहे की रॉड से पत्नी की पीटकर हत्या करने के साथ ही दो बच्चों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।इसके बाद हाईवे पर ट्रक के आगे कूदकर जान दे दी। सूचना पर एसपी ने अफसरों के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। वहीं हमले में घायल दोनों बच्चों को इलाज के लिए कानपुर लेे जाया गया है।                                                    मूल रूप से नवीपुर राजपुर के रहने वाले सेवा निवृत्त बीएसएफ कर्मी राम बिहारी मौजूदा समय में दीन दयाल नगर पुखरायां में परिवार के साथ निवास कर रहे थे। उनके पुत्र दीपक (32) यादव की 2011 में नेवी में नौकरी लग गई थी, लेकिन वहां मानसिक बीमारी के चलते वह नौकरी छोड़कर घर आ गया था। इस समय दीपक का इलाज कानपुर के डा विपुल सिंह की देखरेख में चल रहा था। शनिवार रात में दीपक ने घर में सो रही पत्नी रश्मी (30) पर राड़ से हमला कर उसको मरणासन्न कर दिया। इसके साथ ही बच्चों मयंक(10) व हनी(4) को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर वहा पहुंचे पिता को देख हमलावर वहा से भाग निकला। गंभीर हालत में तीनों को सीएचसी पुखरायां लेे जाया गया, वहां डाक्टर ने रश्मी को मृत घोषित कर दिया। जबकि बच्चों को गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया। इधर घर से भागे दीपक ने पटेल चौक के पास हाई वे पर पहुंचकर ट्रक के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अनुराग वत्स, ए एसपी व सीओ के साथ मौके पर पहुंचे तथा छानबीन की।उसके पिता ने पुलिस अफसरों को बताया कि दो दिन पहले उसने पुखरायां स्टेशनपर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था। भोगनीपुर कोतवाल ने बताया कि  अफसरों की छानबीन के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कारवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें