ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरउरई में फायरिंग मामले में चार लोगों पर रिपोर्ट

उरई में फायरिंग मामले में चार लोगों पर रिपोर्ट

शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुईया में बुधवार शाम हो गई फायरिंग मामले में एक पक्ष के चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई। दोनों पक्षों में फायरिंग खेत में घुसे जानवरों को लेकर हुई थी जिसमें गांव...

उरई में फायरिंग मामले में चार लोगों पर रिपोर्ट
हिन्दुस्तान टीम,उरईFri, 10 Nov 2017 02:31 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुईया में बुधवार शाम हो गई फायरिंग मामले में एक पक्ष के चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई। दोनों पक्षों में फायरिंग खेत में घुसे जानवरों को लेकर हुई थी जिसमें गांव में हड़कंप मच गया था और ग्रामीण दहशत में आ गए थे।
बुधवार शाम को शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुईया में दिलीप कुमार और मंगल यादव के पक्षों में विवाद हो गया था जिसमें बात इतनी बढ़ गई थी कि मंगल पक्ष के लोग ने असलहों से फायरिंग कर दी थी जिस पर दिलीप पक्ष ने भी हवाई फायरिंग की थी। ताबड़तोड़ फायरिंग होने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया था और गांव के लोग दहशत में आ गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों तरफ के आधा दर्जन लोगों को पकड़ा था। इन लोगों में विवाद खेत में घुसे जानवरों को लेकर हुआ था। इस मामले को लेकर दिलीप ने दूसरे पक्ष के मंगल सिंह, हरिपाल यादव, धर्मपाल, और पूरन यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें