ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरएकतरफा वोटिंग के साथ रेनू शर्मा बनीं झींझक ब्लॉक प्रमुख

एकतरफा वोटिंग के साथ रेनू शर्मा बनीं झींझक ब्लॉक प्रमुख

रविवार को झींझक ब्लॉक प्रमुख पद के लिए वोटिंग हुई। कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था, लेकिन मतदान के दौरान दूसरा प्रत्याशी ब्लाक परिसर में पहुंचा ही नहीं। 73 बीडीसी सदस्यों में से 57 ने मतदान किया।...

एकतरफा वोटिंग के साथ रेनू शर्मा बनीं झींझक ब्लॉक प्रमुख
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSun, 13 Aug 2017 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को झींझक ब्लॉक प्रमुख पद के लिए वोटिंग हुई। कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था, लेकिन मतदान के दौरान दूसरा प्रत्याशी ब्लाक परिसर में पहुंचा ही नहीं। 73 बीडीसी सदस्यों में से 57 ने मतदान किया। इसमें एकतरफा वोटिंग में 54 वोट पाकर रेनू शर्मा पत्नी बब्बन शर्मा ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुईं। 3 वोट अवैध करार दिए गए। देर शाम डीएम राकेश कुमार सिंह ने कैंप कार्यालय पर रेनू शर्मा को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा। रविवार को विकासखंड झींझक परिसर में ब्लाक प्रमुख पद के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ब्लाक प्रमुख पद के लिए मतदान प्रारंभ हुआ। इसमें करीब ढाई बजे तक हुए मतदान में 57 बीडीसी सदस्यों ने वोट डाले। दोपहर बाद शुरू हुई मतगणना में 57 में से 54 वोट पाकर रेनू शर्मा विजयी घोषित कर दी गईं। 3 वोट अवैध घोषित हुए। वोटिंग के दौरान दूसरे प्रत्याशी निखिल सिंह व उनका कोई समर्थक बीडीसी परिसर में नजर नहीं आया। चुनाव का परिणाम घोषित होते ही ब्लाक परिसर के बाहर खड़े समर्थकों मे खुशी की लहर दौड़ गई। ब्लाक परिसर से बाहर निकलते ही समर्थकों ने रेनू शर्मा व बब्बन शर्मा को फूल मालाओं से लाद दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें