ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरलाल इमली कर्मचारियों को वेतन मिलने की उम्मीद जगी

लाल इमली कर्मचारियों को वेतन मिलने की उम्मीद जगी

लाल इमली

लाल इमली कर्मचारियों को वेतन मिलने की उम्मीद जगी
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरTue, 31 Mar 2020 09:30 AM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। लॉकडाउन के बीच बीआईसी को केंद्र सरकार की ओर से राहत मिली है। लाल इमली कर्मचारियों का करीब दो साल रुका वेतन जल्द मिलने की उम्मीद जगी है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार की ओर से वेतन के लिए 17 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इससे कर्मचारी और अफसरों को सात-आठ माह का वेतन मिल सकेगा। लाल इमली में मौजूदा समय में करीब 650 कर्मचारी हैं। बता दें कि बीआईसी अफसरों ने दो साल से अधिक समय से बिना नोटिस वेतन भुगतान न होने पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट ने तीन करोड़ रुपए अंतरिम राहत भुगतान के आदेश दिए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें