छठ पूजा, कार्तिक पूर्णिमा की लिए 16 स्पेशल ट्रेनें नवंबर भर चलेंगी
Kanpur News - छठ पूजा, कार्तिक पूर्णिमा की लिए 16 स्पेशल ट्रेनें नवंबर भर चलेंगी छठ पूजा, कार्तिक पूर्णिमा की लिए 16 स्पेशल ट्रेनें नवंबर भर चलेंगी
कानपुर। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर छठ पूजा और कार्तिक पूर्णिमा के पर्व के मद्देनजर कानपुर होकर चलने वाली 16 ट्रेनों के संचालन अवधि का विस्तार कर दिया है। अब ये ट्रेनें नवंबर भर चलेंगी। 01079 सीएसटीएम से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 12 से 20 नवंबर तक। 01080 गोरखपुर से सीएसटीएम 14 से 20 नवंबर तक। 01143 एलटीटी-दानापुर स्पेसल 12 से 20 नवंबर। 01144 दानापुर-एलटीटी एक्सप्रेस 13 से 21 नवंबर । 01145 सीएसटीएम-आसनसोल 18 एवं 25 नवंबर। 01146आसनसोल से सीएसटीएम 20 एवं 27 नवंबर। 01205 पुणे-दानापुर स्पेशल 8 से 17 नवंबर। 01206 दानापुर-पुणे स्पेशल 10 से 19 नवंबर। 01481 पुणे-दानापुर स्पेशल 12 से 20 नवंबर तक चलेगी। 01482 दानापुर-पुणे 14 से 22 नवंबर। 01065 सीएसटीएम से अगरतला साप्ताहिक 14 एवं 21 नवंबर, 01066 अगरतला-सीएसटीएम 17 एवं 22 नवंबर तक चलेगी। 01207 नागपुर-समस्तीपुर 20 नवंबर। 01208 समस्तीपुर-नागपुर 21 नवंबर, 01415 पुणे-गोरखपुर स्पेसळ 12 से 20 नवंबर, 01416 गोरखपुर-पुणे स्पेशल 13 से 21 नवंबर तक चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।