रेलवे क्लर्क को ट्रक ने सामने से मारी टक्कर, मौत
कानपुर के बर्रा में एक ट्रक की टक्कर से रेलवे क्लर्क की मौत हो गई। मृतक पंकज कृपलानी अपनी बाइक से जा रहे थे, जब एक गड्ढे में गिरने के बाद ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के...
कानपुर। बर्रा में ट्रक की टक्कटर से बाइक सवार रेलवे क्लर्क की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं, मृतक के भतीजे का कहना है चाचा की बाइक एक गड्ढे में गिरी थी, जिसके कारण वह गिर गए थे। बर्रा 2 निवासी पकंज कृपलानी लखनऊ के एशबाग स्टेशन में क्लर्क थे। उनकी बेटी भूमिका कृपलानी ने बर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए जानकारी दी कि 11 सितम्बर की रात 9ः35 बजे पिता घर से किसी काम से बाइक लेकर निकले थे। बर्रा के शुक्ला भोजनालय के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह ट्रक के नीचे आ गए। हैलट लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गड्ढे में गिरे सम्भल नहीं पाए
पोस्टमार्टम में मौजूद पंकज के भतीजे हर्षित ने बताया कि चाचा शास्त्री चौक जाने वाली रोड पर एक गड्ढे में गिर गए थे। जिसके बाद वह सम्भल नहीं पाए और ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी थी। उनके परिवार में पत्नी जया, बेटी भूमिका, हसिंका और धरा हैं। पूरा परिवार सदमे में हैं।
बर्रा इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह ने बताया कि एफआईआर में ट्रक के टक्कर मारने का उल्लेख है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है चालक की तलाश की जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।