राहुल बोला, बेहोश करने के लिए मैंने भिजवाई थीं नींद की गोलियां
मुन्नालाल, राजदेवी और बेटे अनूप उर्फ विपिन उत्तम को बेहोश करने के लिए कोमल उर्फ आकांक्षा ने उनके जूस में नींद की गोलियां मिला दी थीं। पुलिस को राहुल...

मुन्नालाल, राजदेवी और बेटे अनूप उर्फ विपिन उत्तम को बेहोश करने के लिए कोमल उर्फ आकांक्षा ने उनके जूस में नींद की गोलियां मिला दी थीं। पुलिस को राहुल ने बताया कि इन गोलियों का इंतजाम उसने कराया था। हालांकि, कोमल का कहना था कि गोलियों उसे जाजमऊ से मिली थीं। दोनों के ऐसे और कई विरोधाभासी बयान सामने आए हैं। इसलिए पुलिस अधिकारियों के मुताबिक तीनों आरोपितों की पुलिस कस्टडी रिमांड के बाद आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी तब तथ्यों का ठीक से खुलासा हो पाएगा।
राहुल ने पुलिस को बताया कि योजना के मुताबिक तीनों को बेहोश करने के बाद रस्सी से उनका गला दबाना था। इसके लिए उसने रोहित को नींद की गोलियों का नाम बताया था। डॉक्टर के पर्चे के बिना गोलियां नहीं मिलतीं, इसलिए राहुल ने अपने मेडिकल स्टोर संचालक मित्र की मदद ली। राहुल के मुताबिक गांव में अपने दोस्त को उसने दवा का इंतजाम करने के लिए कहा और भाई रोहित को उसके पास गोलियां लेने भेजा था। वह गोलियां लेकर आया और पांच जुलाई की रात वही गोलियां कोमल उर्फ आकांक्षा को दी थीं।
रिश्तेदार के यहां बनाए संबंध
राहुल ने पुलिस को जानकारी दी कि जब वह छुट्टियों पर शहर आया था तो कोमल उर्फ आकांक्षा को कई बार मिलने के लिए बुलाया था। वह उसके घर कभी नहीं गया। उसका एक रिश्तेदार कर्रही में ही किराए पर कमरा लेकर रहता है। वह कोमल को चार-पांच बार वहीं ले गया और उससे संबंध बनाए। पुलिस ने घटना में रिश्तेदार की भूमिका को लेकर पूछताछ की तो राहुल ने कहा कि उसका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं।
