गुणात्मक वैज्ञानिक पद्धति से वास्तविक मिलते हैं रिसर्च के नतीजे
पी पी एन महाविद्यालय में प्री-पीएचडी कोर्सवर्क के तहत आईआईटी की प्रो. शिखा दीक्षित...

पी पी एन महाविद्यालय में प्री-पीएचडी कोर्सवर्क के तहत आईआईटी की प्रो. शिखा दीक्षित ने नैरेटिव एनालिसिस पर जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनूप कुमार सिंह ने किया। प्रो. शिखा दीक्षित ने बताया कि किस प्रकार से शोध में गुणात्मक पद्धति का उपयोग करके अधिक वास्तविकता पूर्ण परिणाम प्राप्त किया जा सकता है। बहुत से ऐसे खोजपरक विषय होते हैं, जिसमें गुणात्मक अनुसंधान पद्धति, वास्तविक परिणामों को व्यक्त करती है। जैसे घरेलू हिंसा, आत्महत्या, चाइल्ड एब्यूज, एचआईवी, कैंसर आदि में संगठनात्मक नेतृत्व क्षमता पर गुणात्मक वैज्ञानिक पद्धति से जो नतीजे प्राप्त होते हैं, वह वास्तविकता के अधिक करीब होते हैं। इस मौके पर डॉ. आभा सिंह, डॉ. कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।
