ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरराष्ट्रपति कोविंद का दूसरी बार कानपुर अाने का शेड्यूल, सीएसए की कांफ्रेंस में शामिल होंगे

राष्ट्रपति कोविंद का दूसरी बार कानपुर अाने का शेड्यूल, सीएसए की कांफ्रेंस में शामिल होंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 फरवरी को शहर आ सकते हैं। वह चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के उद्घाटन समारोह में हिस्सा ले सकते हैं।...

राष्ट्रपति कोविंद का दूसरी बार कानपुर अाने का शेड्यूल, सीएसए की कांफ्रेंस में शामिल होंगे
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरTue, 09 Jan 2018 02:01 AM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 फरवरी को शहर आ सकते हैं। वह चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के उद्घाटन समारोह में हिस्सा ले सकते हैं। सेमिनार में कई अन्य विशिष्ट अतिथि भी शिरकत करेंगे।
विश्वविद्यालय के सभाकक्ष में सोमवार को कुलपति डॉ. सुशील सोलोमन ने समीक्षा बैठक की। इसमें 14 से 17 फरवरी के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी का जायजा लिया गया। सेमिनार के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. एके त्रिपाठी ने बताया कि उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। उनके आने की पूरी संभावना है। विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति डॉ. अरविंद कुमार, आईसीएआर के पूर्व डीजी डॉ. मंगला राय, भारतीय धान अनुसंधान परिषद, कटक के निदेशक डॉ. हिमांशु पाठक और विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र व ओमान में भारत के राजदूत इंद्रमणि पांडेय मौजूद रहेंगे।
डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि सेमिनार के लिए करीब 350 शोधपत्र प्राप्त हो चुके हैं। साथ ही उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, डॉ. एमएस स्वामीनाथन, डॉ. पंजाब सिंह का संदेश भी मिल चुका है। अतिथियों और छात्रों को इस्कान मंदिर, होटल, भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान, एचबीटीयू, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में ठहराया जाएगा। इस मौके पर एनएसआई के निदेशक प्रो. नरेंद्र मोहन, डॉ. सीमा, डॉ. एके शुक्ला, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. शांतनु दुबे, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. वीके यादव, डॉ. धूम सिंह, डॉ. नीरज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें