ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरप्रीपेड वालों को देना पड़ रहा दोगुना बिजली बिल

प्रीपेड वालों को देना पड़ रहा दोगुना बिजली बिल

विधायक इरफान सोलंकी ने केस्को प्रबंधन को पत्र दिया कानपुर। प्रमुख संवाददाता शहर की...

प्रीपेड वालों को देना पड़ रहा दोगुना बिजली बिल
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरFri, 09 Jul 2021 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

विधायक इरफान सोलंकी ने केस्को प्रबंधन को पत्र दिया

कानपुर। प्रमुख संवाददाता

शहर की जनता पहले से ही कोरोना महामारी से जूझ रही है। ऐसे में स्मार्ट पोस्टपेड मीटरों को प्रीपेड मीटरों में कंवर्ट करना गलत बात है। इस प्रक्रिया का सपा विधायक इरफान सोलंकी ने विरोध करते हुए शुक्रवार को एक मांगपत्र केस्को प्रबंधन को सौंपा। इसमें कहा गया कि प्रीपेड मीटर से बिजली का बिल दो से तीन गुना आने लगा है। इस प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगाई जाए।

विधायक इरफान सोलंकी ने केस्को के निदेशक तकनीकी संजय श्रीवास्तव को मांगपत्र सौंपा। कहा कि केस्को कर्मचारियों से पूछने पर पता चला कि जो लोग समय से बिजली का बिल जमा नहीं करते हैं, उनके मीटर प्रीपेड करने से बिजली स्वयं ही बंद हो जाती है। कहा कि बिना सूचना के मीटर प्रीपेड हो रहे हैं और रीचार्ज कूपन व्यवस्था से बिजली का बिल के सापेक्ष कूपन दो से तीन गुना ज्यादा महंगा पड़ रहा है। जिसका एक हजार रुपये बिल आता था, उसे हर महीने दो से तीन हजार रुपये का रीचार्ज करना पड़ रहा है। इस समस्या से लोगों को निजात मिलनी चाहिए। बिजली बिल जमा न करने वालों के कनेक्शन काट दें। इस मौके पर सरताज अनवर, रियाज अहमद राजू, बंटी सेंगर, सरताज अनवर, बंटी सिंह, रियाज अहमद, राजू लियाकत, अली पार्षद, राजेश कठेरिया, नसीम अहमद आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें