ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरपुलिककर्मियों पर वसूली का आरोप, वीडियो वायरल

पुलिककर्मियों पर वसूली का आरोप, वीडियो वायरल

नौबस्ता चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों पर ट्रक चालक का वसूली करने का आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ...

पुलिककर्मियों पर वसूली का आरोप,  वीडियो वायरल
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरWed, 07 Dec 2022 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर दक्षिण। नौबस्ता चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों पर ट्रक चालक का वसूली करने का आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में ट्रक चालक नौबस्ता चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों पर परमिट खत्म होने पर वाहन सीज करने की धमकी देकर 2500 रुपये वसूली का आरोप लगा रहा है। चालक ने अपना नाम विजय सिंह बताया है। उसने बताया कि वह जयपुर से आ रहा है।

नौबस्ता चौराहे पर पुलिसकर्मियों ने गाड़ी रोक ली। वे लोग सफेद वर्दी और खाकी वर्दी वाले पुलिसकर्मी थे। चेकिंग में गाड़ी का परमिट खत्म था। उन्होंने कहा कि पुलिस वाले ने बोला कि चौकी में गाड़ी बंद होगी। गाड़ी सीज हो जाएगी। तुम्हें बाहर कर दिया जाएगा। वह जब बोले कि चालान कर दो, लेकिन वे लोग नहीं माने और पैसा ले लिया। हालांकि हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामले में हनुमंत विहार थाना प्रभारी अभिलाष मिश्रा ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में नहीं आया है वीडियो देखने के बाद पुलिस कर्मियों की पहचान की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें