कमलेश फाइटर की वसूली का वीडियो तलाश रही पुलिस
कानपुर, प्रमुख संवाददाता अवैध वसूली के मामलों में नामजद कमलेश फाइटर के मामले में
कानपुर, प्रमुख संवाददाता अवैध वसूली के मामलों में नामजद कमलेश फाइटर के मामले में पुलिस उसके द्वारा की गई वसूली की घटनाओं में वीडियो व फोटो तलाशने में जुटी है। पुलिस ने इस मामले में तमाम पीड़ितों से सम्पर्क किया है। जहां का घटनास्थल है वहां आसपास सीसीटीवी फुटेज दिखवाए जा रहे हैं। इसके अलावा कमलेश के अन्य गुर्गों की क्राइम हिस्ट्री इकट्ठा की जा रही है।
नजीराबाद, कर्नलगंज व काकादेव थानों को मिलाकर अब तक कमलेश के खिलाफ वसूली के पांच मामले दर्ज किए जा चुके हैं। नजीराबाद में हरप्रीत सिंह द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में पुलिस ने कमलेश फाइटर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसी मामले में पुलिस को उससे तमंचा और मोबाइल फोन बरामद कराना है। पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि कमलेश फाइटर ने बैंक खाते में पैसा बहुत कम ही लिया है। वसूली का ज्यादातर पैसा उसने नकद लिया था। वसूली को पुष्ट करने के लिए पुलिस के सामने पीड़ित और प्रत्यक्षदर्शियों का बयान ही महत्वपूर्ण बिन्दु है।
कमलेश के गुर्गों की क्राइम हिस्ट्री निकाल रही पुलिस
एडीसीपी सेन्ट्रल महेश कुमार ने बताया कि कमलेश फाइटर के गुर्गों की क्राइम हिस्ट्री अलग-अलग थानों से निकलवाई जा रही है। उनकी तलाश में दबिश भी दी जा रही है। हालांकि अभी कोई मिला नहीं है और उनके मोबाइल फोन स्विच ऑफ जा रहे हैं। एडीसीपी ने कहा कि क्राइम हिस्ट्री तैयार होने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।